पिछले कई दिन से खतरे से ऊपर बह रही चंबल नदी अब खतरे के निशान से नीचे उतर आई है। जिससे प्रशासन और निचले इलाकों में रहने वाले लोगों ने राहत की सांस ली है। सिंचाई विभाग धौलपुर के एईएन विवेक बंसल ने बताया कि बुधवार शाम को 5 बजे धौलपुर में चंबल नदी का जलस्तर 130.30 मीटर दर्ज किया गया, जबकि खतरे का निशान 130.79 मीटर पर है।