अयोध्या। रीडगंज चौराहे से देवकाली की ओर जाने वाले मार्ग पर अचानक सड़क धंसने से आवागमन बाधित होने लगा। स्थानीय लोगों ने विभाग को मामले की जानकारी दी, जिसके बाद आनन-फानन में संबंधित विभाग की टीम मौके पर पहुंची और गड्ढे में गिट्टी डालकर उसे दुरुस्त करने की कोशिश की गई। हालांकि सड़क की यह अस्थायी मरम्मत स्थायी समाधान नहीं मानी जा रही है।