धाता थाना क्षेत्र के लिहई बाजार में चोरों ने एक घर से 6 लाख रुपये के जेवरात और कीमती सामान चोरी कर लिए। घटना बुधवार की रात की है। फूलबानो अपनी पुत्री आमना,भाई इदरीस, भाभी मसरीफा और एक बच्चे के साथ छेद्दू के मकान में किराए पर रहती हैं। आमना नीचे चूड़ी की दुकान भी चलाती हैं। मंगलवार को फूलबानो और इदरीस फिरोजाबाद चूड़ियों की खरीददारी के लिए गए थे।