जिले में मौसम अनुकूल होते ही छितकुल में पर्यटकों की संख्या में ज़बरदस्त वृद्धि हुई है। व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेश नेगी ने बताया कि रोजाना हजारों की संख्या में पर्यटक छितकुल पहुंच रहे हैं, जिससे स्थानीय व्यापार में भी रौनक लौट आई है। पर्यटकों की बढ़ती आमद से स्थानीय होटल, गेस्ट हाउस, रेस्तरां और हस्तशिल्प की बिक्री में उल्लेखनीय उछाल आया है।