आज शनिवार को करीब 6 बजे जिला कोर्ट में आयोजित इस वर्ष के तीसरे राष्ट्रीय लोक अदालत में 586 मामलों का निष्पादन हुआ।सबसे अधिक बैंक ऋण से संबंधित मामलों का निष्पादन हुआ।जबकि आपराधिक सुलहनीय 110 वादों का,विद्युत चोरी से संबंधित 34 मामलों का,श्रम विवाद से संबंधित 3 मामलों का,क्लेम से संबंधित 1 मामला, मेट्रिमोनियल विवाद से संबंधित 7 मामलों का निपटारा हुआ है।