करेड़ा कस्बे सहित उप खंड क्षेत्र में लगातार हो रही मूसलधार बारिश अब किसानों के लिए आफत बन चुकी है। खरीफ सीजन की प्रमुख फसलें मक्का, मूंग, उड़द, कपास और हरी मिर्च भारी जलभराव के कारण पूरी तरह नष्ट हो चुकी हैं। खेतों में पानी भरा हुआ है और किसान बेबस होकर सिर्फ नुकसान गिन रहे हैं।