कोलायत विधायक अंशुमान सिंह के नेतृत्व में राणासर क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक दिन साबित हुआ।क्षेत्रवासियों को अनेक महत्वपूर्ण विकास कार्यों की सौगात मिली।राणासर में नवनिर्मित पंचायत भवन के लोकार्पण से हुई। यह भवन ग्रामीण प्रशासन को नई दिशा देगा और आमजन को सुविधाजनक वातावरण प्रदान करेगा।इसके बाद RD820 बन्ने सिंह की ढाणी में पाइप लाइन योजना का शुभारंभ किया।