खुर्जा नगर में आज भीम आर्मी और जाटव विकास मंच ने सिटी स्टेशन स्थित अम्बेडकर पार्क से हरियाणा में मनीषा के साथ हुए रेप हत्याकांड के विरोध में संयुक्त रूप से नगर में कैंडल मार्च निकालते हुए विरोध जताया है। साथ ही हत्याकांड के विरोध में आवाज उठाते हुए केंद्र सरकार से कड़ा से कड़ा कानून बनाने की मांग की है। जुलूस शुक्रवार रात्रि 8:30 बजे प्रारंभ हुआ।