पंजाब में बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए फोगाट खाप भी आगे आई है। खाप प्रधान सुरेश फोगाट की अध्यक्षता में शुक्रवार दोपहर बाद करीब तीन बजे च.दादरी के स्वामी दयाल धाम पर सर्वजातीय फोगाट खाप की पंचायत का आयोजन किया गया। जिसमें खाप के तहत आने वाले प्रत्येक गांवों में घर-घर जाकर राहत सामग्री एकत्रित करने का निर्णय लिया।