कन्नौज शहर में प्राचीन भद्रकाली मंदिर है। जिसमें प्राचीन काल में पूजा अर्चना और मंदिर की स्थापना के समय से देखरेख कर रहे भंडारी बाबा की समाधि बनी हुई, जो अब एक दिव्य स्थान के नाम से जाना जाता है जहां लोग पूजा अर्चना करते है और माता की आरती के साथ इस स्थान पर आरती लाई जाती है। जिसके बाद पूर्ण आरती की जाती है।