सेहरामऊ थाना क्षेत्र के गांव पटिहन निवासी संगीता पत्नी शिवम का एक वीडियो बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में संगीता ने बताया कि उसकी शादी 22 मई 2025 को भगवन्तापुर निवासी शिवम के साथ हुई थी। शादी में परिजनों ने अपनी हैसियत के अनुसार दान-दहेज दिया था। आरोप है कि 30 अगस्त को पति व ससुराल पक्ष ने अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर उसके साथ मारपीट की।