जोगिंदरनगर विधायक प्रकाश राणा ने बुधवार शाम 4 बजे लांगणा पंचायत के कोटला गांव का दौरा कर भारी बारिश से हुए नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि गांव में स्थिति छोटी-मोटी नहीं, बल्कि बेहद गंभीर है और यहाँ 14 से 15 परिवारों के घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। दौरे के बाद विधायक ने कहा लोगों ने अपनी पूरी उम्र की एक-एक पाई जोड़कर अपना घर बनाया।