दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर रावटी क्षेत्र में 2 दिन पहले सांगला का माल और हाड़ाखो के बीच केमिकल का टैंकर पलटने और हाइड्रोक्लोरिक एसिड बहने की खबर के बाद सैलाना एसडीएम मनीष कुमार जैन,रावटी तहसीलदार,थाना प्रभारी जय प्रकाश चौहान,मरगुल ग्राम पंचायत सरपंच राकेश मईडा,सचिव ईश्वर भूरिया मौके पर पहुंचे और बहते केमिकल को रोकने के लिए तत्काल जेसीबी बुलवाई गई ।