शहपुरा विकासखंड के बरगांव में पर्यावरण संरक्षण को लेकर रविवार शाम 4:30 बजे जागरूक युवाओं अधिवक्ता संघ ,भारतीय किसान संघ, पटवारी संघ सहित ग्रामीणों ने न्यायाधीश कर्नल सिंह श्याम के साथ 135 आम के पौधों का रोपण किया। गौरतलब है कि अधिवक्ता दयाराम साहू ने अपनी एक एकड़ जमीन पौधारोपण करने के लिए दी पौधारोपण के उपरांत बगीचे का नाम राम वाटिका बरगांव रखा गया ।