अररिया जिले के जोकीहाट प्रखंड के खुट्टी में शनिवार शाम करीब 4 बजे एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया है। जिसकी अध्यक्षता Aimim पार्टी के विधायक उम्मीदवार मुर्सीद आलम ने की है। उन्होंने लोगो संग क्षेत्र के समस्याओं पर चर्चा किए साथ ही राजद पर जमकर तंज कसा किया हैं। उन्होंने कहा राजद इतने सालों तक जब सत्ता में थी तब उन्होंने कुछ नहीं किया है।