स्वास्थ्य सेवाओं की लापरवाही की गंभीर तस्वीरें सामने आई हैं। बलरामपुर मेडिकल कॉलेज के अधीन संयुक्त जिला चिकित्सालय में व्यवस्थाएं लगातार बदहाल होती जा रही हैं। हालात इतने बिगड़े हुए हैं कि मरीजों को स्ट्रेचर तक उपलब्ध नहीं हो पा रहा। नतीजतन परिजन मरीजों को गोद में उठाकर दौड़ते हुए दिखाई देते हैं। ताजा मामले में इमरजेंसी गेट पर एक मरीज घंटों लेटा रहा।