घायलों में 43 वर्षीय बृगभान, उनकी पत्नी शांति (40), एक महिला रिजवाना (30) और एक अन्य युवक शामिल हैं। मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने सभी घायलों को मोठ अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ई-रिक्शा पूंछ से सेरसा की ओर जा रहा था। बङैरा रोड पर पहुंचते ही दूध बाहन से टक्कर हो गयी।