चंदवक में राष्ट्रीय राजमार्ग-233 पर बीते बुधवार रात हुए सड़क हादसे के बाद जमकर बवाल हुआ था। कनौरा गांव के प्राथमिक विद्यालय के पास एक डंफर ने दो बाइक सवारों को टक्कर मार दी थी, जिसमें एक युवक की मौत हो गई थी और दो घायल हो गए थे। हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया था।