छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के चिलमिलैया गांव में मवेशी वाधने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया।देखते ही देखते दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी दोनों पक्ष से कुल पांच लोग हुए घायल घायलों ने कोतवाली में दी तहरीर कराया गया अस्पताल में भर्ती।हालांकि यह घटना रविवार की दोपहर 3:10 की बताई जा रही एक पक्ष से तीन लोग घायल वही दूसरे पक्ष से दो घायल कुल पांच लोग हुए घायल।