लालकुआं निवासी ने पुलिस को तहरीर देकर कहा कि उनके घर से ताला तोड़ कर चोरी की गई है। जिसके बाद पुलिस टीमों का गठन किया गया। जिससे प्रकाश में आया कि जिन अज्ञात चोरों द्वारा थाना मुखानी में चोरी की गई है, उन्ही चोरों द्वारा लालकुआं में भी चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त गणो को काली मंदिर पुल गदरपुर के पास से गिरफ्तार किया गया।