फोनपे से ₹8000 साइबर फ्रॉड कर निकासी करने के मामले में भभुआ साइबर थाना में आवेदन दिया गया है। शुक्रवार को 12 बजे भभुआ साइबर थाना पर पहुंचा युवक मोहनिया थाना क्षेत्र के चौरसिया गांव निवासी जितेंद्र कुमार राम ने बताया कि मेरे मोबाइल में पत्नी के खाते से फोन पे चलता था। मैं घर पर नहीं था मेरा बेटा घर पर था। एक नंबर द्वारा कॉल आया बातचीत द्वारा फ्रॉड किया गया।