फतेहपुर जनपद के बिंदकी कोतवाली में रविवार की सुबह लगभग 6:00 बजे महिला रुकसार पुत्री स्व आबिद निवासी ग्राम शादीपुर थाना औंग जनपद फतेहपुर ने अपने पति फईम, ससुर समी मोहम्मद, सास शकीला, जेठ मुकीम, जेठानी समरीन, नंद गुड़िया सभी निवासी ग्राम रतवा खेड़ा कोतवाली बिंदकी जनपद फतेहपुर तथा नंदोई सरफराज पता अज्ञात के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया है।