दिनांक 10 सितंबर बुधवार की दोपहर 3 बजे मिली जानकारी के अनुसार थाना गैरतगंज के अंतर्गत आने वाले करमोदी-सिहोरा के बीच जंगल में सिलवानी-गैरतगज रोड पर कार सवार 3 अज्ञात आरोपियों द्वारा फरियादी के हाथ में चाकू मारकर पैसे छीने एवं फरियादी की पत्नी के सोने के एक जोड़ी कान के टॉप्स, पांचाली 8 गुरियों की माला एवं चांदी की करधोनी व एक जोड़ी पायल छीनकर ले गए, जिसकी कुल