पताही थाना पुलिस ने रविवार की शाम गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के जिहुली घाट में छापेमारी कर 131 लीटर अवैध शराब बरामद की। छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से दो मोटरसाइकिल जब्त की और दो शराब धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया।थानाध्यक्ष बबन कुमार ने रविवार को बताया कि गिरफ्तार धंधेबाजों की पहचान शिवहर जिले के प्रिंस कुमार और मुन्ना कुमार थे।