जिला हमीरपुर के सुजानपुर क्षेत्र के चबूतरा गांव में हालिया बारिश और भूस्खलन ने भारी तबाही मचाई है। लगातार हो रही बरसात के कारण पांच परिवारों के मकान पूरी तरह जमींदोज हो गए हैं, जबकि करीब 15 से 20 अन्य घरों को असुरक्षित घोषित किया गया है। घरों से बेघर हुए लोग फिलहाल सरकारी भवनों और अपने रिश्तेदारों के घरों में शरण लेने को मजबूर हैं।