परैया थाना से रमना तक की जर्जर सड़क का शिलान्यास रविवार संध्या 5 बजे गुरुआ विधायक विनय कुमार यादव ने किया। इस अवसर पर विधायक के साथ प्रखंड प्रमुख जितेन्द्र नारायण यादव व संवेदक धीरेन्द्र कुमार सिंह ने फीता काटकर शिलान्यास पट खोला। S. D. कॉलेज सहित कई गाँव को जाने वाली सड़क के निर्माण की लंबे समय से ग्रामीणों की प्रतिक्षा थी। सभी ने शिलान्यास पर खुशी जताई।