डुमरी थाना क्षेत्र में मूसलाधार बारिश के दौरान एक स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त हो गई।हादसे में लावबार निवासी सूरज तुरी की मौत हो गई,जबकि उनके साथी नीरज कुजूर घायल हो गए।घटना शाम करीब 4 बजे की है।दोनों युवक स्कूटी से अपने गांव लावबार लौट रहे थे।स्कूटी नीरज चला रहे थे और सूरज पीछे बैठे थे।रतासिली गांव के पास नदी पर बने पुल पर स्कूटी अनियंत्रित हो गया।