बजरंग नगर चौपाटी के पास शनिवार शाम 7 बजे अपने घर वापस ऑटो लेकर जा रहे बेटू सेन का ऑटो रोकते हुए क्षेत्र के बदमाश अप्पू ठाकुर,अनुराग पटेल और शैलू विष्वकर्मा द्वारा बेटू से शराब पीने 500 रु की मांग करने लगे।वही जब रु देने से बेटू ने मना किया तो तीनो एक राय होकर गाली गलौच करते हुए बेल्ट और हाथ मुक्कों से बेटू के साथ बेहरहमी से मारपीट कर फरार हो गए।