सरिया प्रखंड के चिरुवा मजार शरीफ का पुनः नए शिरे से जीर्णोद्धार को लेकर अंजुमन कमिटी ने निर्णय लिया हैं ! ज्ञात है कि झारखंड बिहार समेत अन्य राज्यो के मुस्लिम समुदाय के लोगो का तीर्थ स्थल सरिया के हजरत सैय्यद गौस अली शाह चिरुवा मजार शरीफ का एक करोड़ की लागत से जीर्णोद्धार किया जायेगा !