मंगलवार को दोपहर दो बजे मिली जानकारी अनुसार मोरनी–पंचकूला मार्ग पर चलने वाली रोडवेज बसों में रोजाना अधिक भीड़ रहने से यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। खासकर स्कूली बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों को सफर करने में कठिनाई होती है। स्थिति यह हो गई है कि कई बार यात्रियों को बसों में चढ़ने तक की जगह नहीं मिलती।