एसपी राकेश सिंह ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि जिला पुलिस ने यातायात के नियम तोडऩे पर विभिन्न स्थानों पर 356 वाहनों के चालान किए है। जिसमें से 135 वाहनों के चालानों का मौके पर ही निपटारा कर ₹104000 जुर्माने के रूप में प्राप्त किए है। वहीं सार्वजनिक स्थानों पर धुम्रपान करने पर 12 व्यक्तियों का चालान कर ₹1200 जुर्माने के रूप में प्राप्त किये है।