नगर पंचायत सतपुली के वार्ड नंबर 2 में वाहन द्वारा घायल गाय को सतपुली सुश्री पूनम ने उपचार के बाद सतपुली निवासी धनीराम दशामाना के घर पहुंचा जिस पर धनीराम धस्माना ने कहा कि मैं इस गाय की सेवा करूंगा वहीं पर्यावरण मित्रों के साथ गाड़ी में रखकर लाई और उसको सुरक्षित स्थान पर पहुंचवाया जिससे की गाय की जान बच सके ,इस कार्य की सातवीं बाजार में काफी शरण की जा रही है।