नीमच जिले की जावद तहसील के पालराखेड़ा गांव के किसान बड़ी संख्या में कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। किसानों ने हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया और खराब फसल के पौधों पर माला चढ़ाकर अगरबत्ती लगाई। किसानों ने यह विरोध प्रदर्शन अधिकारियों को "सद्बुद्धि" देने के उद्देश्य से किया। उनका कहना है कि पीला मोज़ेक रोग से फसल पूरी तरह नष्ट हो चुकी है।