इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के बसेती गांव में शराब के नशे में तालाब में मछली चुराने गया एक युवक अचानक पैर फिसल जाने से तालाब के गहरे पानी में डूब गया। जिसके बाद ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद युवक को गहरे पानी से बाहर निकाला और अस्पताल लेकर पहुंचे। जिला अस्पताल से गंभीर अवस्था के चलते युवक को लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया है। युवक की हालत नाजुक है।