झारखण्ड आंदोलनकारी, झारखण्ड स्कूली शिक्षा व निबंधन मंत्री तथा घाटशिला विधानसभा के विधायक स्व. रामदास सोरेन जी की स्मृति में शनिवार को घाटशिला स्थित नेताजी सुभाष नगर भवन (टाउन हॉल) में झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला संयोजक बाघराय मार्डी के नेतृत्व में आयोजित विशेष श्राद्धंजली सभा में मुसाबनी से महिला-पुरुष ग्रामीणोंका जत्था मुसाबनी नम्बर 01 से रवाना हुआ।