आज कल सड़क पर मोबाईल यदि हाथ में भी लेकर चल रहे है तो सावधान रहे नहीं तो कोई भी झपट्टा मार गिरोह का सदस्य मोबाइल झपट कर फरार हो सकता है। इसी तरह के एक मामले को लेकर काको थाना की पुलिस की सक्रियता से सोमवार को झपट्टा मारकर छीनी गई मोबाइल के साथ 01 अभियुक्त को काको थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया है।