आमला तहसील के 3 सितंबर को 2 बजे करीब जय माँ काली दरबार माँ पूर्णा के उगदम स्थल से श्रीराम भक्त हनुमान जी की रथ व पालकी पदयात्रा निकाली गई हैं.यह यात्रा आमला आने के दौरान आमला तहसील कार्यालय के पास पहुंची थी दीपक साहू ने बताया कि भैंसदेही से जामसावली तक राजेश बाबा के नेतृत्व मे यात्रा निकाली गई थी वही आमला पहुंचने पर भक्तो से पूजा अर्चना कि गई हैं।