कुरूद:- कुरूद ज्योति राइस मिल मोड़ के पास सड़क में बड़ा गड्ढा उभर आया था जिसकी वजह से मार्ग में हादसे भी हो रहे थे वहीं लोग गड्ढों को लेकर शिकायत भी लगातार कर रहे थे हालांकि लोगों की शिकायत पश्चात संबंधित विभाग ने मामले को संज्ञान में लिया और गड्ढे की मरम्मत कर उसे भर दिया गया है जिससे लोगों को राहत मिली हैl