खामपार थाना क्षेत्र के बहोरवा की रहने वाली सजरुन खातून 18 साल पुत्री आस मोहम्मद बीते शनिवार के दोपहर में उसके पिता ने किसी बात को लेकर डांट लगा दिया। जिससे वह शाम को कमरा बंद कर छत में कुंडी में कपड़े का फंदा लगाकर झूल गई। परिजनों ने देखा तो दंग रह गए ।वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए देवरिया मोर्चरी भेज दिया ।