कांकरोली पुलिस ने 3 साल से फरार ₹5000 की इनामी शातिर महिला अपराधी को गिरफ्तार किया राजसमंद जिले के कांकरोली थाना पुलिस ने तीन साल से फरार चल रही ₹5000 की इनामी अभियुक्ता शांता कंवर को उदयपुर से गिरफ्तार किया। महिला पर युवती को नौकरी का झांसा देकर बंधक बनाने और देह व्यापार में धकेलने जैसे गंभीर आरोप हैं।