मुजफ्फरपुर के पानापुर ओपी क्षेत्र में मठ के महंत कौशल किशोर दास हत्यकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया..हत्या में शामिल अपराधी फूलदेव कुमार को गिरफ्तार कर लिया..हत्या में प्रयुक्त दाब को पुलिस ने जप्त किया है.एसपी ग्रामीण राजेश सिंह प्रभाकर ने बताया कि तीन अगस्त को बूढ़ी गंडक नदी किनारे महंत कौशल किशोर दास का शव मिला था..मामले में पुलिस ने हर बिंदु पर जांच की..ए