बाराबंकी के फतेहपुर थाना क्षेत्र के प्यारेपुर गांव में शुक्रवार रात बड़ा हादसा हुआ। सुनील कुमार की बेटी शानवी घर के बाहर खेल रही थी, तभी गांव का युवक आकाश तेज रफ्तार में बाइक चलाते हुए उसे टक्कर मार गया। हादसे में मासूम गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। घटना के बाद आकाश बाइक छोड़कर फरार हो गया।