गाडगिल सागर डेम में आया पानी जल्द ही भरने की कगार पर, अल्पवर्षा के चलते खाली पड़ा था, यमल्हारगढ़ पिपलिया,नारायणगढ़ सहित राजस्थान क्षेत्र में बारिश होने अब गाडगिल सागर डेम भरने लगा है।गाडगिल सागर डेम प्रबंधन ने शुक्रवार को दोपहर 2 बजे बताया कि दो तीन दिन बारिश होती रही तो गेट खुलने की पूरी संभावना है।बारिश की कमी के चलते डेम पूरी तरह खाली था।क्षेत्र सहित राजस