पाकुड़ के मालगोदाम रोड स्थित जर्जर बीड़ी श्रमिक अस्पताल परिसर में शुक्रवार को पुलिस ने छापेमारी कर एक युवक को ब्राउन शुगर के साथ दबोच लिया। आरोपी के पास से 11 पुड़िया ब्राउन शुगर (करीब 2.28 ग्राम) और एक अपाची मोटरसाइकिल (JH16D-7014) बरामद की गई है। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ नगर थाना कांड संख्या 245/2025, दिनांक 12.09.2025, एनडीपीएस एक्ट।