अहरौरा में लगातार हो रही बारिश से सभी डैम में बढ़ा पानी। अहरौरा बांध का छह और जरगो बांध का चार गेट खोल दिया गया है। जिससे एक बार फिर गांव में पानी घुसने का डर ग्रामीणों को सताने लगा है। उधर गड़ई नदी भी ऊफान पर है। कई जगह से तटबंध टूटने से किसानों का फसल डूबने लगा है।