ऐना पार के ग्रामीणों ने आज संविधान के निर्माता डा भीम राव अम्बेडकर की जयंती बड़े ही हर्ष और सादगी के साथ मनाई।ग्रामसभा में मुझोली छेत्र पंचायत सदस्य दीपक कन्नू साह मुख्य अतिथि के रूप में वहां पहुंचे।दीपक कन्नू साह ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुवे डा भीम राव अम्बेडकर के बारे बताया।वहीं ग्रामीणों ने रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा देकर संकल्प लिया ।