तहसील घाटोल की ग्राम पंचायत कानड़ा के अंतर्गत आने वाले कमजी का खेड़ा गांव की डामर सड़क पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है। ग्रामीणों ने शुक्रवार दोपहर 1 बजे बताया कि गांव कि डेढ़ किलोमीटर लंबी यह सड़क वर्ष 2013 में बनाई गई थी, लेकिन अब पूरी तरह टूट-फूट चुकी है।ग्रामीणों का कहना है कि बरसात के मौसम में स्थिति और भी गंभीर हो जाती है। सड़क नवीनिकरण कि मांग कि हे।