मछलीशहर नगर स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में रुपये जमा करने के लिए कतार में खड़े युवक का थैला काटकर महिला ने 70 हजार उड़ा दिया। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सोमवार को दोपहर हुई यह घटना बुधवार की दोपहर करीब 12 बजे तब प्रकाश में आई जब पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर दी।