चाकुलिया प्रखंड के सोनाहातू पंचायत अंतर्गत आमाभूला गांव के समीप स्वर्णरेखा परियोजना के तहत बनी चांडिल मुख्य बाईं नहर से निकली शाखा नहर (ओआर 49 बी) भारी वर्षा के कारण कटकर बह गई। यह नहर आमाभूला से होकर सोनाहातू, बागबासा, चड़ईडूबा होते हुए जोड़िसा तक जाती है, जिससे पांच गांव के किसान सिंचाई कार्य से जुड़े हैं। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पंचायत मुखिया मोहन सोरेन क