अनूपपुर जिले के भालूमाड़ा थाना क्षेत्र के हनुमान दफाई अमन चौक में 35 वर्षीय राजेश कुमार लोधी की कथित तौर पर कच्ची जहरीली शराब पीने से मौत हो गई। मृतक के पिता छेदीलाल लोधी ने आरोप लगाया कि उनके इकलौते पुत्र की मौत आस-पड़ोस में बिक रही अवैध कच्ची जहरीली शराब के कारण हुई है। राजेश माता-पिता के बुढ़ापे का सहारा था और पीछे 2 वर्षीय पुत्र को छोड़ गया ।